रांची, 25अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।

अपराधियों की पहचान भारत बैठा, शाहिद अंसारी, रोहित कुमार, पिंटू गंझू और महेश्वर गंझू के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। इस कार्रवाई के दौरान जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना थाना क्षेत्रों से 17 चोरी की बाइकें बरामद की गईं। सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह बड़े ही चतुराई से काम करता था। वे चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट बदलकर और फर्जी टैप लगाकर धोखा देते थे, जिससे पुलिस और जनता दोनों के लिए बाइक की पहचान करना मुश्किल हो जाता था। इन पर शहर में करीब 100 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

ये अपराधी चोरी की बाइकें रांची के बाहर के ग्रामीण एवं सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाकर बेच देते थे।इस वजह से बाइकें कम कीमत पर आसानी से बिक जाती थीं और गिरोह का नेटवर्क और मजबूत होता गया। यह साफ तौर पर एक अंतरजिला नेटवर्क था, जिसके अन्य सदस्य भी सक्रिय होने की संभावना है।

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। साथ ही, वह उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो चोरी की बाइकें खरीदा-फरोख्त करते थे।

अनुमान है कि अभी करीब 80 से ज्यादा चोरी की बाइकें बरामद हो सकती हैं।

सिटी एसपी ने बताया कि जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है, वे स्थानीय थाने या रांची पुलिस से संपर्क कर अपनी बाइक की पहचान कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित