रांची , जनवरी 02 -- झारखंड की राजधानी रांची शहर में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

पुलिस ने कहा है कि यदि शहर के किसी भी इलाके में ब्राउन शुगर, गांजा या किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह देखा गया है कि कई मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री होती है, लेकिन लोग भय या संकोच के कारण इसकी सूचना पुलिस को नहीं देते। इसी वजह से नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है।

रांची पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना मिलने पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वाले व्यक्ति की सुरक्षा और पहचान की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि किसी को भी डरने या झिझकने की आवश्यकता न हो।

नशे से जुड़े अवैध कारोबार की सूचना देने के लिए पुलिस ने संपर्क नंबर जारी किए हैं। नागरिक सिटी एसपी के मोबाइल नंबर 9431706137, कोतवाली डीएसपी के नंबर 9431770007 और सिटी डीएसपी के नंबर 9431706139 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

रांची पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाएं और शहर को सुरक्षित एवं नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित