रांची, 08अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में 18 वर्ष की युवती से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
युवती ने मंगलवार को तमाड़ थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके रिश्ते के भाई ने उसे जानबूझकर फंसाया, जिससे उसकी इज्जत तार-तार हो गई।
पीड़िता के अनुसार, यह अपराध 30 सितंबर को हुआ था।
तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने आज बताया कि पीड़िता के रिश्ते के भाई ने उसे मर्दन मोड़ स्थित दशहरा मेले में बुलाया था, जहां दो लोग आए थे। उनमें से एक ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी उसे सोना टुंगरी रुगड़ी ले गए जहां दो और लोगों ने उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, अपराधी फिर उसे बुंडू ले गए, जहां तीन अन्य व्यक्तियों ने उसके शरीर से खिलवाड़ किया। बुंडू से पीड़िता को रांची ले जाकर एक और व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को तमाड़ के मर्दन मोड़ पर छोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज कर चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे।
पीड़िता की चिकित्सकीय जांच भी कराई जाएगी ताकि साक्ष्यों का संग्रह किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना को लेकर संवेदनशीलता और सावधानी से जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित