रांची , जनवरी 02 -- झारखंड की राजधानी रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकम रूगड़ीगड़ा इलाके में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

पुलिस ने छापेमारी कर गांजा तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुकम रूगड़ीगड़ा निवासी जुतून लिण्डा के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, रांची के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक (कोतवाली) प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी के सहयोग से मधुकम रूगड़ीगड़ा स्थित नूतन लिण्डा के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग पीछे बाउंड्रीवाल की ओर से भागने लगे। इस क्रम में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नूतन लिण्डा उर्फ मिथुन (36 वर्ष), पिता स्व. लक्ष्मण लिण्डा, निवासी शास्त्री चौक, मधुकम रूगड़ीगड़ा तथा अमन जायसवाल (28 वर्ष), पिता अजय जायसवाल, निवासी न्यू मधुकम रोड नंबर-5, थाना सुखदेवनगर बताया।

इसके बाद पुलिस ने तलाशी लेते हुए नूतन लिण्डा के घर के कमरे से प्लास्टिक में रखा करीब 1.052 किलोग्राम गांजा बरामद किया। वहीं पलंग के नीचे रखे एक बॉक्स से गांजा बिक्री से संबंधित कुल 2 लाख 71 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों से गांजा की खरीद-बिक्री से संबंधित वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना नन्हकु लिण्डा, पिता स्व. लक्ष्मण लिण्डा, निवासी शास्त्री चौक, मधुकम रूगड़ीगड़ा है, जो बाहर से गांजा लाकर उनसे पुड़िया बनवाकर बिक्री करवाता था। पुलिस को देखकर वह अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे बाउंड्रीवाल की ओर से फरार हो गया। बरामद नकद राशि को गांजा बिक्री की रकम बताया गया है।

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुखदेवनगर थाना लाया। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 01/26, दिनांक 01 जनवरी 2026, धारा 20(बी)(ii)(बी)/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नूतन लिण्डा उर्फ मिथुन का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं अमन जायसवाल पर चोरी और मादक पदार्थ से जुड़े अन्य मामले दर्ज हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजा के अलावा 2.71 लाख रुपये नकद, दो होंडा स्कूटी, एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। छापेमारी दल में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित