रांची , जनवरी 03 -- झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को लिक्विड अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैग में अफीम लेकर लालपुर से कांटा टोली की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और तलाशी लेने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. जुबैर अंसारी उर्फ जावेद (पिता- जैमुल अंसारी, निवासी- बालू बस्ती, थाना- बालूमाथ, जिला- लातेहार) के रूप में हुई है। उसके बैग से काले रंग के प्लास्टिक में रखे दो पारदर्शी पैकेटों में कुल 3.758 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इसके अलावा अभियुक्त के पास से 2300 रुपये नकद, एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद लोअर बाजार थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(बी)/29 के तहत कांड संख्या 01/26 दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लातेहार से अफीम एकत्र कर उसे बेचने के उद्देश्य से रांची आया था। उसे पैसों की आवश्यकता थी, इसी कारण वह तैयार अफीम को बाजार में बेचने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से पूरी तरह तैयार अफीम बरामद की गई है, जिससे विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ तैयार किए जाते हैं और नशे के रूप में उपयोग किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित