रांची , जनवरी 03 -- झारखंड के रांची जिला पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोली और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

ज्ञातव्य है कि बुढ़मू थाना क्षेत्र में पियूस उर्फ इबरार अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक का शव सरईदाह करमबोहा नदी पर बने रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक बरामद हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल मामले के उद्भेदन के निर्देश दिए थे।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर गहन अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में 2 जनवरी को सूचना मिली कि इस कांड में शामिल अपराधी ग्राम छापर बरवाटोली में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने दो आरोपियों-समीर अंसारी और साहिल टुडू-को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

मुख्य आरोपी समीर अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक पियूस उर्फ इबरार अंसारी से करीब छह महीने पहले ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे की लगातार मांग और धमकी से परेशान होकर उसने अपने साथियों साहिल टुडू और राम मुर्मू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी राम मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या में इस्तेमाल हथियार और गोलियां नरेश मरांडी के घर छिपाकर रखी गई थीं। इसके बाद पुलिस ने नरेश मरांडी को भी गिरफ्तार कर उसके घर से हथियार और गोली बरामद कर ली।

पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित