रांची , दिसंबर 06 -- झारखंड की राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति में चोरों ने दुकानों को निशाना बनाया और दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली।
घटना शुक्रवार देर रात की है। चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में सेंधमारी कर नगद, सामान, लैपटॉप और महत्वपूर्ण कागजात चुराकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंडरा बाजार समिति के बनहौरा रोड स्थित दुकान संख्या एन-24, एन-25 और एन-27 में एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने तीनों दुकानों में दीवार तोड़कर प्रवेश किया और कैश, कीमती सामान, लैपटॉप और कई अन्य जरूरी कागजात चोरी कर लिए।
चोरी किए गए सामानों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। दुकानदारों को इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिली, जब वे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो देखा कि कई सामान बिखरा पड़ा है और जरूरी कागजात वाला लैपटॉप वहां पर मौजूद नहीं है। उनका कहना है कि सामान और नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण कागजात चोरी होने से उनका बड़ा नुकसान हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित