रांची , अक्टूबर 28 -- झारखंड की राजधानी रांची में छठ पर्व के पावन अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ।

न्यू मधुकम इलाके के तालाब में 12 वर्षीय बालक डूब गया, जिसके कारण पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया। मंगलवार की सुबह, जब श्रद्धालु छठ पूजा के लिए तालाब में अर्ध्य देने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान 12 वर्षीय बालक का पैर फिसला और वह गहरे पानी में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के कारण बालक बाहर नहीं आ सका। स्थानीय निवासियों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। घटना न के बाद स्थानीय लोग और श्रद्धालु घबराए हुए हैं। प्रशासन द्वारा बालक की खोज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित