रांची , जनवरी 07 -- झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ब्राउन शुगर और गांजा की अवैध खरीद-बिक्री में संलिप्त थे।

रांची हेडक्वार्टर डीएसपी-1 अमर पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेलबगान स्थित राम हरि गार्डन के पास कुछ लोग कार में बैठकर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद रांची ग्रामीण एसपी के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रथम के नेतृत्व में नामकुम थाना पुलिस और सशस्त्र बल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

छापेमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पीछा कर चार युवकों को मौके से पकड़ लिया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो लग्जरी कार, चार मोबाइल फोन (जिसमें तीन आईफोन शामिल हैं), ब्राउन शुगर, गांजा और बैंक से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए।

पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह बिहार के सासाराम और झारखंड के गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर मंगवाकर रांची में उसकी पुड़िया बनाता था और प्रति पुड़िया 500 रुपये में बिक्री करता था।

गिरोह के भीतर बातचीत में ब्राउन शुगर के लिए 'ढेला' जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान लेते थे। उन्होंने बताया कि फरार सरगना ही उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ उपलब्ध कराता था और पूरे गिरोह का संचालन कर रहा था। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामगढ़ जिले के रांची रोड स्थित इंद्रा कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अमनदीप कुमार, लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित दुर्गा मंदिर बरटोली निवासी 22 वर्षीय अभिषेक कुमार, खूंटी जिले के टंगराटोली निवासी 20 वर्षीय हेमंत गुड़िया तथा रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के डंगरा टोली निवासी 19 वर्षीय आयुष अनुज कुजूर के रूप में हुई है। सभी वर्तमान में नामकुम थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में रह रहे थे।

पुलिस ने इनके पास से ब्राउन शुगर की 17 पुड़िया (कुल वजन 10.73 ग्राम), गांजा की 24 पुड़िया (कुल वजन 103.36 ग्राम), चार मोबाइल फोन, दो कार, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित