रांची , जनवरी 06 -- झारखंड में रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो मासूम बच्चों की तलाश में रांची पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है।

बच्चों की खोजबीन को लेकर रांची के एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

पुलिस द्वारा पूरे मोहल्ले के साथ-साथ आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक घर की तलाशी ली जा रही है और संभावित सभी स्थानों की जांच की जा रही है।

रांची एसएसपी राकेश रंजन ने आज बताया कि 05 वर्षीय अंश और 04 वर्षीय आंशिक कुमारी की तलाश में पुलिस दिन-रात जुटी हुई है। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही बच्चों की सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

ज्ञातव्य है कि दोनों बच्चे 02 जनवरी से लापता हैं। पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि बच्चों का सुराग लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित