रांची , दिसंबर 01 -- झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित होटल केन में आज रिपेयरिंग कार्य के दौरान एक मजदूर बिल्डिंग से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसकी पहचान 22 वर्षीय मंटू कुमार के रूप में हुई है।
वहां काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने बताया कि ना ही ठेकेदार के तरफ से और नहीं होटल के तरफ से सुरक्षा के कोई सामान मौजूद कराए गए थे जिसके वजह से इस तरह की हादसा हुई है।
वही वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होटल अंदर से पूरी तरह से खोखला हो चुका है, सिर्फ ऊपर से चमक धमक है। वहां आए दिन रिपेयरिंग का काम चलाते रहता है। आज लगे कामगारों को किसी भी तरह का सुरक्षा के व्यवस्था मौजूद नहीं कराए गए थे। न ही ठेकेदार के तरफ से और न ही होटल की तरफ से जिसके वजह से इस तरह की हादसा हुई है।
हिंदपीढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोग शव को तुरंत न उठाने देने के साथ ठेकेदार व होटल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग उठाई है। यह घटना हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में घटी, जहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित