रांची , दिसम्बर 05 -- झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर स्थित रुचि ज्वेलर्स से शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधी गहनों से भरा एक बैग उठाकर फरार हो गए।

इस घटना ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी है। जेवर दुकान के मालिक शेखर सोनी ने बताया कि वे सुबह करीब 10 बजे जैसे ही पूजा कर रहे थे, तभी एक युवक दुकान में आया और बैग उठाकर बाइक पर साथी के साथ भाग गया।

श्री शेखर ने बताया कि बैग में लाखों रुपये कीमत के गहने रखे हुए थे। शोर मचाने के बावजूद अपराधी तेज रफ्तार से अपने बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना के बाद अनगड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

सिल्ली डीएसपी अनुज ने बताया कि यह घटना लूट की नहीं बल्कि चोरी की है।

अपराधियों की तलाश के लिए वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रुचि ज्वेलर्स के पास इंडियन ओवरसीज बैंक भी है, जहां पुलिस से गश्ती की उम्मीद रहती है। लेकिन घटना के वक्त बैंक के आसपास कोई पुलिस गश्ती दल मौजूद नहीं था, जिससे अपराधियों को वारदात करने में आसानी हुई। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने दुकान के मालिक की दिनचर्या पर नजर रखी थी और जानबूझकर इसी समय वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अन्य दुकानों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी को संदिग्ध हालात या किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित