रांची , जनवरी 05 -- झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में जैप वन के 146वें स्थापना दिवस के अवसर पर चार दिवसीय आनंद मेले का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ।

मेले का उद्घाटन डीजीपी तदाशा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एडीजी प्रिया दुबे, रांची एसएसपी सह जैप कमांडेंट राकेश रंजन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान गोरखा बटालियन (वर्तमान जैप वन) के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने बताया कि अपनी वीरता और अनुशासन के लिए यह बटालियन कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।

आनंद मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें जैप वन की 14 कंपनियों के अलावा बिहार, झारखंड, नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल समेत अन्य शहरों के स्टॉल शामिल हैं। मेले में बिहार की मशहूर खुरमा, दार्जिलिंग की चाय और नेपाल के मसालों सहित विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित