मुंबई , अक्टूबर 16 -- मशहूर संगीतकार जेक्स बिजॉय,रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'मायसा' की टीम में शामिल हो गये हैं।
फिल्म मायसा ,आदिवासी इलाकों की खूबसूरत जगहों पर बनाई गई है और इसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म मेकर्स ने अपडेट्स शेयर करने के साथ दर्शकों का उत्साह बनाए रखा है। ऐसे में अब उन्होंने एक नया अपडेट शेयर किया है जिसमें बताया गया कि संगीत निर्देशक और पार्श्वगायक जेक्स बिजॉय मायसा की टीम में शामिल हो रहे हैं।
जेक्स बिजॉय फिल्म मायसा में अपना खास संगीत देने वाले हैं। हाल ही में मायसा के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें रश्मिका मंदाना का दमदार अवतार देखा जा सकता है। खून से सना चेहरा, उलझे हुए बाल और हाथ में कसकर पकड़ा हुए तलवार के साथ, रश्मिका की इंटेंसिटी ने तुरंत ही दर्शकों के बीच चर्चा शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित