हमीरपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बुधवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी को पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पीडित ने गुरुवार को महिला समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पोस्टमार्टम में देरी होने के कारण पीडितो ने जाम लगा दिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को बांदा जिले के जसपुरा पैलानी निवासी रवि अपनी प्रेमिका के घर जाकर आखिरी मुलाकात करना उसकी मृत्यु का कारण बन गयी। बुधवार को देर शाम प्रेमिका के घर जैसे ही पहुंचा, वैसे ही प्रेमिका के परिजनो ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रेमिका ने धारदार हथियार से गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था।
प्रेमिका के चाचा ने खुद को चाकू मारकर नाटक रचा था। पुलिस ने बताया कि रवि इसके पहले भी लडकी का भगा ले गया था इसी के चलते परिवारीजन लडकी की शादी करना चाहते थे। लडकी की पढाई भी इसी के चलते बंद करा दी गयी थी।पीडितो का कहना है कि यदि समय से पुलिस पहुच जाती तो रवि की जान बच सकती थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित