रायगढ़ , जनवरी 22 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का गुरुवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ी भाषा में गीत गाकर डीलिस्टिंग की मांग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट होकर दिल्ली पहुंचने और आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।

करीब एक मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में रवि भगत ने डीलिस्टिंग की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संदेश दे रहे हैं। गीत में आदिवासी समाज से जुड़े विचारों और नेताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से दिल्ली चलने का आह्वान किया है।

रवि भगत ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांग धर्मांतरण कर चुके लोगों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने से संबंधित है। उन्होंने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच के माध्यम से इस विषय पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उनके अनुसार, आगामी 24 मई को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में लगभग पांच लाख लोगों के जुटने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि वे रायगढ़, सरगुजा और कोरबा क्षेत्रों में जनजाति सुरक्षा मंच के सहसंयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अभियान की आगे की रणनीति तय करने के लिए 10 फरवरी को रायपुर में एक बैठक आयोजित की जाएगी।

अपने गीत में रवि भगत ने आदिवासी नेता कार्तिक उरांव का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव ने अपने समय में डीलिस्टिंग का मुद्दा उठाया था और उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी रवि भगत ने डीएमएफ राशि की मांग को लेकर एक वीडियो जारी किया था, जो काफी चर्चा में रहा था। बाद में संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। वर्तमान में वे भाजपा में किसी पद पर नहीं हैं लेकिन सामाजिक और वैचारिक मुद्दों पर लगातार सक्रिय बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित