नयी दिल्ली , नवम्बर 08 -- भारतीय निशानेबाजी टीम को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले ही दिन शानदार शुरुआत मिली, जब रविंदर सिंह ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया। इसके बाद दो बार की ओलंपियन और एशियाई चैम्पियन एलावेनिल वलारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला व्यक्तिगत विश्व पदक है। यह फाइनल दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैम्पियन बान ह्यो-जिन ने जीता।

रविंदर ने पुरुषों की फ्री पिस्टल स्पर्धा में 569 अंक बनाकर 47 खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम स्पर्धा में रविंदर (569), कमलजीत (540, 20वां) और योगेश कुमार (537, 24वां) ने मिलकर रजत पदक जीता।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में एलावेनिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 633.4 अंक के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि कोरिया की बान ह्यो-जिन ने 633.0 के स्कोर के साथ आठवां और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान पाया।

चीन की हान जियायू ने 635.1 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान पाया। उनके साथ फाइनल में चीन की ही वांग ज़िफेई (विश्व रिकॉर्ड धारक) भी पहुँचीं, जिन्होंने अंत में रजत पदक जीता।

एलावेनिल ने एशियाई चैम्पियनशिप (शिमकेंट) की तरह इस बार भी शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले ही शॉट में 10.8 दागा और पहले दो सीरीज के बाद चौथे स्थान पर रहीं। 14वें शॉट के बाद वह कोरिया की बान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचीं।

17वें शॉट पर 10.9 के बुल्सआई के साथ उन्होंने बढ़त हासिल की, लेकिन 19वें शॉट पर 10.0 मारने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गईं। 20वें शॉट पर 10.6 ने उन्हें कांस्य पदक पक्का कर दिया। फाइनल में बान ने 255.0 अंक के साथ स्वर्ण जीता जबकि वांग एक अंक पीछे रहीं।

एलावेनिल ने फाइनल के बाद कहा, "यह मेरे करियर के सबसे रोमांचक फाइनल्स में से एक था।"उन्होंने दिन का अपना दूसरा पदक भी जीता, जब उन्होंने मेघना सज्जनार (631.2, 17वां) और श्रेया अग्रवाल (628.7, 33वां) के साथ मिलकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

दिन के अन्य परिणामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन के पहले चरण में अनीश ने 291 अंक, समीर ने 286 और आदर्श सिंह ने 285 अंक हासिल किए। वे सभी रविवार को दूसरे चरण में लौटेंगे, जहां शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचेंगे।

महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल में प्रियंका पटेल ने 533 अंकों के साथ छठा, साक्षी सूर्यवंशी ने 532 अंकों के साथ नौवां और परिशा गुप्ता ने 531 अंकों के साथ 11वां स्थान हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित