सिवनी , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत कुरई परिक्षेत्र के ग्राम रमली में गुरुवार शाम एक 52 वर्षीय चरवाहे पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है।

वन मंडल अधिकारी गौरव मिश्र के अनुसार ग्राम रमली निवासी रतन गौली (52) मवेशियों को चराने जंगल की ओर गए थे। शाम को जब वे मवेशियों को वापस ले जाने लगे, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर धावा बोल दिया। हमले में रतन गौली के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आईं।

घायल की चीखें सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण और चरवाहे मदद के लिए पहुंचे, जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया। घायल को तत्काल कुरई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

वन विभाग द्वारा प्रावधान अनुसार घायल के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें अन्य स्वास्थ्य संस्थान में भी भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित