काठमांडू , नवंबर 08 -- नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटें बंद होने के कारण लगभग दो घंटे तक उड़ानों का संचालन बंद रहा।
नेपाली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा बताया कि रनवे की लाइटें शाम लगभग 5:30 बजे बंद हो गयीं। उन्होंने कहा, "रनवे के दोनों ओर की लाइटें बंद हो गयीं। कुछ ही आंशिक रूप से काम कर रही हैं, लेकिन अधिकांश बंद हो गयीं।"उन्होंने बताया कि खराबी का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। समस्या को ठीक करने के लिए हवाई अड्डे की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा, "परिचालन फिर से शुरू करने के लिए रनवे की लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए। चूँकि रनवे लंबा है, इसलिए दोबारा खोलने से पहले सभी लाइटों को ठीक किया जायेगा।"नेपाली मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। जनकपुर से बुद्ध एयर की एक उड़ान को वापस लौटना पड़ा, जबकि सुर्खेत से बुद्ध एयर के एक अन्य विमान को पोखरा की ओर मोड़ दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित