श्रीगंगानगर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात में एक हस्तशिल्प कारखाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ''माकड़ आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट' हस्तशिल्प कारखाने में कल देर रात अचानक आग भड़क उठी। इसकी सूचना मिलते ही दमकल वाहन और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। तब तक कारखाने के अंदर लकड़ी से बने तैयार माल और कच्चे माल से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

सूत्रों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कारखाने में रखी भारी मात्रा में लकड़ी की वस्तुएं पूरी तरह जल गईं, साथ ही दो मशीनें भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। अनुमान है कि इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के समय कारखाने में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से आग लगने का तुरंत पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित