प्रयागराज , जनवरी 16 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस, सपा समेत कुछ अन्य सियासी दल चुनावी मैदान में रण बांकुरी की जगह रण छोड़ बहादुरी की प्रतिस्पर्धा और पराक्रम में जुटे हैं।

श्री नकवी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा दशकों के राजनैतिक असहिष्णुता और अस्पृश्यता के दुराग्रह पूर्ण दौर को दरकिनार कर सुशासन, स्थायित्व और समावेशी सशक्तिकरण का वैश्विक ब्रांड बन गयी है। इसी संकल्प से सिद्धि की सोच से दुनियाभर के संकट-कंटक के दौर के बीच आज भारत सुशासन, सनातन और समावेशी सशक्तिकरण के 'अमृत काल' का गौरवपूर्ण गवाह बना है।

उन्होने कहा कि विपक्षी कुनबे का कुंठित कारवा इस संकल्प को सिद्धि साबित करने वाली तपस्या की ताक़त और परिश्रम के परिणाम से सबक-संदेश लेने के बजाय कुंठा, कटुता, कोलाहल के कबाड़खाने में कैद होता जा रहा है। भय-भ्रम के भौकाल से प्रजातंत्र को परिवार तंत्र का बंधक बनाने का झक्की झकमारी झुंड, चुनावी मैदान में झटके पर झटका झेल रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस, सपा सहित कुछ राजनैतिक दल बिना जनाधार के जागीरदारी के जुगाड़ में पराजय की प्रयोगशाला बनते जा रहें है। यह "डिफॉल्टर डपोरशंख डिफीट के डॉक्यूमेंट का डिब्बा पराजय के प्रमाण पत्र की पेटी लेकर डींगबाजी में डटे हैं। लोकतंत्र और संविधान की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन के धुरंधरों की जनता धाराप्रवाह धुलाई धुनाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि सत्तालोलुप सुल्तानों की संवैधानिक संस्थानों की सामन्ती लिन्चिंग की सनक उनका सियासी सूपड़ा साफ़ कर रही है। भाजपा के विजय की गिनती ने सामन्ती सियासत और विरासत का गणित बिगाड़ दिया है, कांग्रेस जैसी मुल्क की पार्टी को मोहल्ले का महंगा बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित