नयी दिल्ली , दिसंबर 07 -- आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की जासूस थ्रिलर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताहांत ज़ोरदार शुरुआत करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

अपने पहले ही दिन भारत में अनुमानित 27 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म ने शनिवार को भी अपनी बढ़त जारी रखी। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में लगभग 31 करोड़ रुपये नेट कमाये।

इसके साथ ही धुरंधर ने आधिकारिक तौर पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दो दिनों में कुल 58 करोड़ रुपये नेट कमाने वाली इस फिल्म की ज़बरदस्त ओपनिंग इस एक्शन से भरपूर फिल्म के लिये बड़े पैमाने पर उत्साह का संकेत देती है।

आंकड़ों के अनुसार, सुबह के शो में सिनेमा हॉल 17.26 प्रतिशत तक भरे रहे, जबकि दोपहर में यह आंकड़ा बढ़कर (42.65 प्रतिशत) हो गया। रात के शो में 63.16 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। यानी हिन्दी सिनेमा घरों में औसत 39.63 सीटें भरी रहीं।

मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में अहम ग्रोथ देखी गई, जो शहरी और आम दर्शकों दोनों के बीच फिल्म की अपील को उजागर करता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार के अंत तक फिल्म की घरेलू अनुमानित कमाई 69.75 करोड़ रुपये थी।

विदेशी कमाई में लगभग 7.6 करोड़ रुपये जोड़े गये, जिससे दुनिया भर में फिल्म की कुल कमाई लगभग 77.35 करोड़ रुपये हो गया है। अगर यह रफ्तार जारी रहती है तो धुरंधर दुनिया भर में रविवार खत्म होने तक 100 करोड़ रुपये कमा सकती है।

शुरुआती अनुमानों में कहा गया था कि 'दूसरे दिन' फिल्म की कमाई 30-32 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी। इन्हीं रुझानों के करीब रहते हुए फिल्म अब 90 करोड़ रुपये नेट के शुरुआती सप्ताहांत की ओर बढ़ रही है। अगर ऐसा होता है तो यह रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित