भरतपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में बाघ अभयारण्य में बाघिन सुल्ताना टी-107 ने शुक्रवार को अपरान्ह गणेश धाम द्वार के पास वन विभाग की चौकी पर चहल-कदमी करके पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।
बाघिन की उपस्थिति को देखते हुए वन विभाग को ऐहतियातन आवाजाही का रास्ता बंद करना पड़ा जिससे सफारी पर जाने वाले जिप्सी कैंटरों की लंबी कतार लग गई।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि द्वार से बाहर निकल कर बाघिन सुल्ताना ने करीब सात मिनट तक चहल-कदमी की। इसके बाद वह अटल सागर की तरफ निकल गई। जंगल की ओर जाने के बाद गणेश धाम का द्वार खोल दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित