भरतपुर , जनवरी 02 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर शुक्रवार को बाघिन सुल्तान को चहल कदमी करते देखकर वन विभाग ने सुरक्षा कारणों से करीब एक घंटे के लिए प्रवेश द्वार बंद कर दिया।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष के दूसरे दिन सुबह करीब नौ बजे बाघिन सुल्ताना आधे घंटे तक त्रिनेत्र गणेश मार्ग की सड़क पर चहलकदमी करती नजर आयी, जिसे देखकर गणेश मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इस बीच बाघिन आड़ा बालाजी के पास भी नजर आयी, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ने पर वन विभाग ने सुरक्षा कारणों से करीब एक घंटे के लिए प्रवेश द्वार बंद करके दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित किया।
वन विभाग ने बाघिन की मौजूदगी को देखते हुए एक दल मौके पर तैनात कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित