भरतपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर में दुर्ग के जोगी महल गेट के सामने त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली सीढ़ियों के पास नौलखा गेट पर सोमवार शाम को बाघिन रिद्धि का शावक नजर आने के बाद मन्दिर से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणथम्भौर दुर्ग में अचानक शावक दिखाई देने से श्रद्धालुओं में भय का माहौल बना हुआ है। बाघिन रिद्धि के शावक के नजर आने की जानकारी के बाद इस मार्ग पर सतर्कता बढा दी गयी है।
रणथम्भौर दुर्ग में छह महीने पहले शेरपुर निवासी राधेश्याम माली की बाघ के हमले से मौत हो गई थी। राधेश्याम माली रणथम्भौर दुर्ग स्थित जैन मंदिर में चौकीदार का काम करता था। इसके बाद अब फिर से यहां बाघ के आने से सभी आशंकित हैं।
सूत्रों ने बताया कि यहां शावक के आने से फिर से अनहोनी की आशंका बनी हुई है। हालांकि पिछली बार मानव बाघ संघर्ष के बाद वन विभाग की ओर से दो शावकों को रणथंभौर से बाहर भेज दिया था। इसके बाद भी यहां बाघ, बाघिन और शावकों के आने का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अब एक बार फिर बाघिन रिद्धि के एक शावक ने रणथंबोर दुर्ग में दस्तक दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित