भरतपुर , जनवरी 30 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में सफारी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगा दिए जाने के वन विभाग के आदेश से शुक्रवार को पर्यटकों में मायूसी छा गई।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि उच्चतम नयायालय की ओर से वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सफारी के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगाने के पूर्व में दिए गए निर्देश के चलते रणथंभौर बाघ अभयारण्य में सफारी के दौरान पर्यटकों के मोबाइल फोन के उपयोग पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की ओर से ऑनलाइन बुकिंग साइट पर भी यह जानकारी जल्दी अपलोड कर दी जाएगी। गाइडों को भी पर्यटकों के मोबाइल फोन के उपयोग करने से रोकने लिए निर्देशित किया गया है। अब यहां सफारी पर आने वाले पर्यटकों को सफारी से पहले मोबाइल गाइड के पास एक बैग में जमा कराने होंगे जिसे सफारी के बाद लौटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित