भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में अब सफारी के दौरान पर्यटकों के वाहनों को बाघ के पास ले जाने से रोकने के लिए वाहनों में डेश बोर्ड पर दोनों तरफ देखने वाला उच्च गुणवत्ता का डेश कैमरा लगवाएं जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
अभयारण्य में पर्यटन उप वन संरक्षण अधिकारी संजीव शर्मा की ओर से बुधवार को जारी आदेश में सभी जिप्सी और कैंटर वाहन मालिकों को अपने वाहनों में डेश बोर्ड पर अच्छी गुणवत्ता का दोनों तरफ देखने वाला डेश कैमरा लगवाने को कहा गया है। जिससे सफारी के दौरान बाघ के पास पर्यटन वाहनों को ले जाने से रोका जा सके। आदेश में जल्द से जल्द कैमरे लगाकर पर्यटन कार्यालय में वाहन मालिकों को सूचना देने की बात भी कही गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वन विभाग की ओर पर्यटन वाहनों में जीपीएस भी लगवाए गए थे ताकि पर्यटक वाहन सफारी के दौरान निर्धारित मार्ग से बाहर नहीं जा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित