भरतपुर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में रविवार से क्षेत्र-नौ को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

प्राप्त जानकारी केे अनुसार लंबे समय से पर्यटक इस क्षेत्र के खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसके खुलने से अब रणथम्भौर घूमने आने वाले सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण जुड़ गया है। बाघ अभयारण्य के अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ को कम करने और पर्यटन को संतुलित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से वन विभाग ने रविवार को पर्यटकों की जिप्सियां रवाना कर इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां शुरू की।

वन विभाग सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र-नौ का प्रवेश द्वार कुशालीदर्रा स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास बनाया गया है। यह मार्ग कुशालीदर्रा से शुरू होकर पटवा बावड़ी होते हुए क्षेत्र-छह से सटे क्षेत्र तक जाता है और फिर वापस कुशालीदर्रा पर आकर समाप्त होता है। इस क्षेत्र का भूभाग प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां पहाड़, झरने और घने जंगल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। क्षेत्र-नौ फिलहाल बाघ टी-108 और टी-127 के क्षेत्र में आता है। ऐसे में इस क्षेत्र में आने वाले सैलानियों को इन दोनों बाघों के दर्शन का मौका मिल सकता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में तेंदुए, सांभर, नीलगाय, मोर और कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां भी देखी जा सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित