भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर में पुराने शहर के रामद्वारा क्षेत्र में रणथंभौर बाघ अभयारण्य की सुरक्षा दीवार के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के दौरान मंगलवार को ग्रामीणों के हंगामे के बाद दीवार निर्माण का काम रोक दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार बनने से आटीला बालाजी मंदिर का रास्ता बंद हो जाएगा। मौके पर ग्रामीण हंगामा करने के साथ ही धरने पर बैठ गये। इस पर वन विभाग और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से रामद्वारा क्षेत्र के पास स्थित आटीला बालाजी मंदिर क्षेत्र में रणथंभौर बाघ अभयारण्य की सुरक्षा दीवार बनायी जा रही है। इस निर्माण को लेकर स्थानीय लोग पहले से विरोध कर रहे हैं।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत करके समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अडिग रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से कहा है कि उन्हें दीवार निर्माण से आपत्ति है तो वे न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर आयें, अन्यथा सात दिन बाद पुलिस जाब्ते के साथ सुरक्षा दीवार का काम शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित