भरतपुर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में पुराने शहर के रामद्वारा क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार का काम गुरुवार को स्थानीय लोगों ने रुकवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले को लेकर व्याप्त तनाव के बीच स्थानीय लोगों ने कहा कि इससे आटीला बालाजी मंदिर का रास्ता बंद हो जाएगा जिससे उनकी धार्मिक आस्था आहत होगी। इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात करके समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
रामद्वारा के पास स्थित आटीला बालाजी का मंदिर बेहद पुराना है जिसे लेकर स्थानीय लोग शुरुआत से ही इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं। सूचना मिलने पर रणथंभौर बाघ अभयारण्य के अधिकारी और उड़न दस्ते का दल मौके पर पहुंचा।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि लोगों को समझाया गया और आश्वासन दिया गया कि सीसी रोड की बराबर में एक गेट लगाकर दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाए बिना सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित