मुंबई , अक्टूबर 11 -- शार्दुल ठाकुर 15 अक्तूबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की कप्तानी करेंगे। श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर के ख़िलाफ पहले मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम में शिवम दुबे और सरफ़राज ख़ान भी शामिल हैं। पिछले सीजन तक मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे टीम में मौजूद हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं।
ठाकुर भारत की इंग्लैंड दौरे वाली टेस्ट टीम का हिस्सा थे और पांच में से दो टेस्ट खेले थे, लेकिन मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ। उनका पिछला प्रथम श्रेणी मैच दलीप ट्रॉफ़ी में सेंट्रल ज़ोन के ख़िलाफ़ था।
सरफराज दलीप ट्रॉफ़ी से बाहर थे क्योंकि उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी। दुबे ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के लिए रवाना होने से पहले रणजी ट्रॉफ़ी का पहला राउंड खेलेंगे।
रहाणे ने 2023-24 में मुंबई को उसकी 42वीं रणजी ट्रॉफ़ी दिलाकर नौ साल का सूखा खत्म किया था। उन्होंने अगस्त में कप्तानी छोड़ दी थी। पिछले घरेलू सीजन में जम्मू और कश्मीर ने मुंबई को हराया था, जब उन्होंने शरद पवार क्रिकेट अकादमी में 205 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित