राजनांदगांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती महोत्सव (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा रविवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह अभियान तीन से 10 अक्टूबर तक चल रहे राज्य स्तरीय रजत जयंती महोत्सव का हिस्सा है।

कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अनिल तिवारी व यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में 40 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने चालकों से अपील की कि वे सख्ती से यातायात नियमों का पालन करें,रेड सिग्नल पार न करें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा 'नो पार्किंग' क्षेत्र में वाहन खड़ा न करें।

इसके साथ ही सभी चालकों को अपने वाहनों पर पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर (9479192199), स्वयं का मोबाइल नंबर और यातायात पुलिस द्वारा प्रदत्त यूनिक नंबर अंकित करने के निर्देश दिए गए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की जान की रक्षा करें। इस पहल को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित