लखनऊ , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है । अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वह प्रतिनियुक्ति पर जा रहे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का स्थान लेंगे।
अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद बिनोद कुमार सिंह को सीआईडी का डीजी बनाया गया है। इसके साथ ही उनके पास साइबर क्राइम के डीजी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। हालांकि उनके पास आईजी लखनऊ रेंज का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार, यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। सभी अधिकारियों को अपने नए कार्यस्थलों पर जल्द से जल्द पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित