नयी दिल्ली , नवम्बर 17 -- रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र के अग्रिम ठिकानों का व्यापक दौरा किया है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि श्री सिंह ने पिछले तीन दिनों में इन क्षेत्रों का दौरा किया। पिथौरागढ़ पहुंचने पर उत्तर भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और 119 (I) इन्फैंट्री ब्रिगेड समूह के कमांडर ने उन्हें मुख्य संचालन मामलों की जानकारी दी गई।
उन्होंने नाभीढांग की यात्रा के दौरान संबंधित बटालियन कमांडरों और सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट हीरक के मुख्य अभियंता के साथ बातचीत की। रक्षा सचिव ने उन्हें सामरिक गतिशीलता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण सीमावर्ती बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के परिचालन पहलुओं और प्रगति से अवगत कराया। इस यात्रा के दौरान, रक्षा सचिव के साथ महानिदेशक सीमा सड़क भी थे।
उनकी इस यात्रा से कनेक्टिविटी में सुधार, तत्परता बढ़ाने और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित