नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को रक्षा क्षेत्र में विर्निमाण को बढावा देने से संबंधित राष्ट्रीय सम्मेलन 'देश में रक्षा विनिर्माण के अवसर' का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में यहां आयोजित यह सम्मेलन रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय लक्ष्य के साथ क्षेत्रीय औद्योगिक नीतियों तथा बुनियादी ढांचे के विकास को बढावा देने के उद्देश्य से रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
श्री सिंह इस कार्यक्रम के दौरान 'डिफेंस एक्ज़िम पोर्टल' का शुभारंभ करेंगे जिसे निर्यात और आयात निर्देश जारी करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय रक्षा उद्योगों की क्षमताओं और उत्पादों के डिजिटल संग्रह सृजन-डीईईपी (डिफेंस इस्टेब्लिशमेंटस एंड इंटरप्रेन्योरस प्लेटफार्म) पोर्टल की भी शुरुआत की जाएगी। इस सम्मेलन के दौरान दो प्रमुख प्रकाशनों 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर पॉलिसी कम्पेन्डीअम ऑफ स्टेट्स एंड यूनियन टेरेटरीज़' और आईडीईएक्स कॉफ़ी टेबल बुक 'शेयर्ड हॉरिजन्स ऑफ इनोवेशन' का भी विमोचन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित