नयी दिल्ली , नवम्बर 12 -- रक्षा मंत्रालय में सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार ने देश में प्रौद्योगिकी के आधार को मजबूत करने और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्टार्ट-अप तथा नवोन्मेषकों के साथ गहन सहयोग का आह्वान किया है। श्री कुमार ने बुधवार को यहां मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस द्वारा आयोजित दिल्ली रक्षा संवाद को संबोधित करते हुए नए क्षेत्रों में प्रगति और रक्षा प्रणालियों के प्रौद्योगिकी आधार को मजबूत करने के लिए युवा उद्यमियों और नवप्रवर्तकों के साथ काम करने के महत्व पर जोर दिया।

सचिव (रक्षा उत्पादन) ने कहा कि सबसे आधुनिक क्षमताएं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग आदि विघटनकारी प्रौद्योगिकियों द्वारा संचालित होती हैं। उन्होंने कहा नवाचार में तेजी लाने और समाधान विकसित करने के लिए हितधारकों के बीच विचारों और सूचनाओं का निर्बाध आदान-प्रदान आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित