उदयपुर , जनवरी 01 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को उदयपुर जिले में एक दिन प्रवास पर रहेंगे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को बताया कि रक्षामंत्री सिंह शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर विशेष विमान से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा भूपाल नोबल्स युनिवर्सिटी पहुंच कर 104वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि श्री सिंह दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर समोरबाग और इसके बाद ढाई बजे सिटी पैलेस जाएंगे। श्री सिंह पौने तीन बजे सिटी पैलेस से प्रस्थान कर सवा तीन बजे डबोक पहुंचेंगे जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित