बारां , नवंबर 02 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में प्रचार के लिए राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सोमवार को बारां आयेंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने रविवार को बताया कि कांग्रेस संगठन द्वारा अन्ता उप चुनावों को लेकर कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से जनसम्पर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन नवम्बर को कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सुबह कोटा से अन्ता पहुंचेंगे।

श्री मीणा ने बताया कि यहां से वह अमलसरा, गोपालपुरा, ठीकरिया, उदपुरिया एवं बड़ां गांव में मतदाताओं से मुलाकात भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित