नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- रंग बिरंगी रोशनी और हर्षोल्लास के बीच केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में देश में पहली बार आयोजित हो रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीएसी) 2025 का शुभारंभ किया।
डॉ. माडविया ने स्टेडियम परिसर में एक मोंडो वार्म-अप ट्रैक और एक मल्टी-स्पेशलिटी जिम्नेजियम का भी उद्घाटन किया, जहां 200 से अधिक एथलीट एक साथ प्रशिक्षण ले सकते हैं। कतर (2015), यूएई (2019) और जापान (2024) के बाद भारत विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला चौथा एशियाई देश है। भारतीय पैरालंपिक समिति द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिभागी देशों के एथलीटों ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज और दल के साथ मार्च किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित