मुंबई , जनवरी 26 -- बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अपनी सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती के प्रदर्शन के 20 साल पूरे होने पर भावुक हो गए। फिल्म रंग दे बसंती को रिलीज़ हुए 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर शरमन जोशी पुरानी यादों में खो गए। यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बनाई थी। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि इसने युवाओं और देशभक्ति को देखने का नजरिया बदल दिया।

शरमन जोशी ने कहा,"रंग दे बसंती एक यादगार और कल्ट फिल्म है। हिंदी सिनेमा इसे हमेशा याद रखेगा। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं इस खास फिल्म का हिस्सा बना। यह फिल्म आज भी हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। मेरे करियर में रंग दे बसंती और 3 इडियट्स सबसे खास फिल्में हैं। मैं ईश्वर, निर्देशकों और निर्माताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका दिया।"शरमन ने इस फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें बहुत मज़ा आया था। उन्होंने कहा,"शूटिंग कभी काम जैसी नहीं लगी। हर सीन, हर हंसी और हर पल मेरे लिए खास था। ये यादें मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगा"रंग दे बसंती, शरमन जोशी के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर, वहीदा रहमान और सोहा अली खान जैसे कलाकारों के साथ काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित