श्रीगंगानगर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में घग्गर बहाव क्षेत्र के किसानों ने रंगमहल एस्केप से अवैध रूप से पानी छोड़ने के विरोध में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
किसानों ने आरोप लगाया है कि यह पानी प्रभावशाली राजनीतिक दबाव में अतिक्रमण करने वाले किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए छोड़ा जा रहा है, जिससे नाली क्षेत्र के वैध किसानों की धान की फसलें बर्बाद होने का संकट मंडरा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने उपखंड कार्यालय पर धरना दिया, ज्ञापन सौंपा और अंततः रंगमहल एस्केप पर जाकर पानी बंद करने की मांग की, लेकिन अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता और पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र घिंटाला और कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा ने उपखंड अधिकारी भरत जयप्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपकर पूरी स्थिति से अवगत कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि घग्घर नदी का पानी मूल रूप से रंग महल एस्केप में डाला गया था, ताकि जरूरत पड़ने पर वैध काश्तकारों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अब इस पानी को अवैध रूप से अतिक्रमण वाली भूमि पर खेती करने वालों को लाभ पहुंचाने के लिए वापस छोड़ा जा रहा है। किसानों का कहना है कि तीन हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने से नाली क्षेत्र में धान की फसलें पूरी तरह डूब जाएंगी, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा। इसके अलावा, आने-जाने के रास्ते भी बंद हो जाएंगे, जो स्थानीय समुदाय के लिए बड़ी समस्या पैदा करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित