श्रीगंगानगर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड के रंगमहल एस्केप से घग्गर नदी के पानी को बंद न करने से नाराज नाली बेल्ट के किसानों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

अपराह्न करीब तीन बजे तीन युवा किसान मानकसर में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए, जबकि अन्य किसानों ने टंकी के नीचे धरना देकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि तीन दिनों से पानी बंद करने की मांग के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है।

किसान नेता मुखराम खिलेरी और नरेंद्र घिंटाला ने कहा कि रंगमहल एस्केप का पानी नाली क्षेत्र के जायज काश्तकारों की जरूरतों के लिए छोड़ा गया था, लेकिन प्रभावशाली राजनीतिक दबाव के चलते अवैध अतिक्रमण करके खेती करने वालों को फायदा पहुंचाने के लिए पानी को लगातार छोड़ा जा रहा है। इससे नाली क्षेत्र के किसानों की चावल की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं और आने-जाने के रास्ते भी बंद हो रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि पानी बंद नहीं किया गया तो वे आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे।

उधर किसानों के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अंकित गोदारा, सिटी थाना प्रभारी दिनेश सारण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दिनेश सारण ने आंदोलनकारी किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया ताकि कोई समाधान निकाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित