उज्जैन , अक्टूबर 20 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा के मध्य संतुलन स्थापित करता है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्म-जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान निनोरा में आनंदमय वैलनेस योग स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि ऋषि-मुनियों द्वारा किए गए योग अभ्यास के गूढ़ रहस्यों को समझाने और आम नागरिकों तक इसके लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योग एवं वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा और योग अभ्यास के माध्यम से प्राकृतिक पद्धतियों से शरीर के विकारों का उपचार किया जाता है। हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़कर रहना सिखाती है। योग के माध्यम से हम प्रकृति के संपर्क में बने रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत कर पूरी दुनिया को इससे जोड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को जीवन का हिस्सा बनाना हम सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस वैलनेस सेंटर में विदेशी नागरिक योग प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने देशों में इसके लाभों का प्रसार करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली पर्व और योग वैलनेस सेंटर के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अमेरिका, चेक गणराज्य और चेकोस्लोवाकिया से आए 22 विदेशी नागरिकों को 10 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित