जयपुर , नवम्बर 09 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि योग केवल शारीरिक दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह जीवन को संतुलित ढंग से जीने की वैज्ञानिक पद्धति है।
श्री बागडे रविवार को नगर निगम ग्रेटर द्वारा 'जयपुर योग महोत्सव 2025' के तहत विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले पर्यावरण एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध जनों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर संस्कृति स्मारिका 'नवोन्मेष' एवं कॉफी टेबल बुक 'मेरा जयपुर ग्रेटर' का विमोचन भी किया।
श्री बागड़े ने योग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम ग्रेटर द्वारा किए कार्यों को महत्वपूर्ण बताते हुए इन क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
उन्होंने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के तहत शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने नगर निगम ग्रेटर द्वारा किये गये कार्यो, अभियानों, गतिविधियों, कीर्तिमानों, विकास कार्यो का उल्लेख किया। श्री बागड़े ने छात्रवृत्ति योजना के तहत स्वच्छता योद्धाओं के 40 होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित