लखनऊ , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कई महत्वपूर्ण विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। सभी बैठकें मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होंगी।

श्री योगी आज पूर्वाह्न 11:00 बजे से सिंचाई विभाग की कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में विशेष रूप से नमामि गंगे पाइप पेयजल योजनाओं की डीपीआर/एसओआर पर विस्तार से विचार होगा। विभागीय अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके तुरंत बाद आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की बैठक होगी। इसमें कानपुर, मेरठ, मथुरा और वृंदावन की अवस्थापना तथा निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। शहरी विकास से जुड़ी प्राथमिक परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर जोर रहने की संभावना है।

अपराह्न 12:30 बजे तक मुख्यमंत्री का समय आरक्षित रहेगा, जबकि शाम चार से सात बजे तक भी आरक्षित अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान आवश्यकतानुसार बैठकें या महत्वपूर्ण मुलाकातें हो सकती हैं।

यह कार्यक्रम दिवसीय अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, विशेष सचिव (मुख्यमंत्री) द्वारा जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित