वाराणसी , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा है कि योगी सरकार में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉ. दयाशंकर रविवार को सिगरा स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बलिया निवासी मोनी सिंह ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि 2024 में उनकी शादी लखनऊ निवासी आदित्य प्रताप सिंह से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के के परिजनों ने झूठ बोलकर शादी कराई कि लड़का सरकारी नौकरी करता है। शादी के बाद जब उन्हें सच्चाई का पता चला और उन्होंने इस झूठ का विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं उनके जेठ ने उनका शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया। मोनी ने कहा कि न्याय के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।
मंत्री ने कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित