लखनऊ , नवम्बर 14 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय, शाहजहांपुर की स्थापना को मंज़ूरी प्रदान कर दी है। इस निर्णय के साथ शाहजहांपुर को एक नया राज्य विश्वविद्यालय मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में उच्च शिक्षा का नया अध्याय आरंभ होगा।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित मंत्रिमडल की बैठक की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (अधिनियम संख्या-29, सन् 1974) में संशोधन करते हुए इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया है।

उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने ट्रस्ट की सभी चल-अचल परिसंपत्तियाँ निःशुल्क राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी हैं, जिससे विश्वविद्यालय के गठन को ठोस आधार मिला है।

योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार का संकल्प उत्तर प्रदेश को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाना है। स्वामी शुकदेवानन्द विश्वविद्यालय की स्थापना से न केवल शाहजहांपुर, बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को उन्नत शैक्षिक वातावरण, अत्याधुनिक सुविधाएँ, नवाचार आधारित पाठ्यक्रम और शोध संसाधन उपलब्ध होंगे। इस विश्वविद्यालय से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित