भदोही , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालीन नगरी भदोही में 11 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का उदघाटन करेंगे। मेले में 67 देशों के 442 आयातक भाग लेंगे।

कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) के अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने बताया कि 11 अक्टूबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय कालीन मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। मेले में 150 स्टाल लगाकर आकर्षक कालीनों के सैंपल विदेशी बायरों के सामने परोसने की तैयारी है। अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 67 देशों के 442 आयातकों ने शिरकत करने की सहमति प्रदान कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित