लखनऊ , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के लिये उनको अखंड ऊर्जा की प्राप्ति हो।

योगी ने एक्स पर लिखा , " उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन हेतु अखंड ऊर्जा की प्राप्ति हो।आपका जीवन लोकतंत्र और लोक-कल्याण का आलोक बने।"गौरतलब है कि योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हैं। वह पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह अब तक आठ बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और वर्तमान में कानपुर के महाराजपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2009 के आम चुनावों में कानपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित