जौनपुर , दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव के घर समसपुर पनियरिया में पहुंच कर उनके पिता सवधू यादव के निधन पर शोक जताया और पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्होने श्री यादव के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री योगी करीब 10 मिनट तक श्री यादव के परिवार के बीच रहे और परिजनो से मुलाकात के बाद घर के बाहर निकले। उन्होंने वहां मौजूद भीड़ व कार्यकर्ताओं से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके साथ ही वह कार से हेलीपैड स्थल की ओर रवाना हो गये, जहां करीब 1:45 पर वह हेलिकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
इसके पूर्व हेलीपैड स्थल पर भाजपा के नेताओं जनप्रतिनिधियों विधायकों से मुलाकात की। वहां मौजूद पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ से जिले के हालात के बारे में जानकारी ली। सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण कैबिनेट मंत्री डॉ स्वतंत्रदेव सिंह उनके साथ हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित